दोस्तों आज हम जानेंगे कि हम जियो सिनेमा ऐप के विडियोज को किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं और उने अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर(file manager) में किस तरह सेव(save) कर सकते हैं. सबसे पहले आपको मैं जियो सिनेमा ऐप के बारे में थोड़ी सी जानकारी साझा कर देता हूं यह ऐप रिलायंस के द्वारा संचालित की जाने वाली एक ओटीटी(ott) सेवा है तथा यह प्ले स्टोर एवं आईओएस स्टोर पर उपलब्ध है इस एप्लिकेशन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेट खेलों का फ्री लाईव प्रसारण किया था.
Process of download a video from jio cinima
जिओ सिनेमा के वीडियो डाउनलोड करने के मुख्य रूप से 2 तरीके हैं इन दोनों तरीको को आप आजमाकर देखें सकते हो यदि इनमें से एक तरीका काम नहीं करता तो दूसरा तरीका आवश्य काम करेगा यह उपाय बहुत ही सरल एवं मुफ्त है.
Save video using file manager
- सबसे पहले आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए एवं अपना मोबाइल डाटा कनेक्शन को भी ऑन कर लीजिए
- आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसे वीडियो को प्ले कीजिए
- जब आप वीडियो को प्ले करेंगे तो वीडियो के नीचे एक डाउनलोड आईकॉन दिखेगा उसे पर क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर लीजिए
- वीडियो डाउनलोड करने के बाद अपना फाइल मैनेजर ओपन कर लीजिए
- फिर आप अपने फाइल मैनेजर के एंड्राइड फोल्डर में चले जायें फिर मीडिया फोल्डर को ओपन करे उसमें आपको जिओ सिनेमा नाम से एक फोल्डर नजर आयेगा उसे फोल्डर को जब आप ओपन करोगे तब आपको डाउनलोड नाम से एक और फोल्डर दिखेगा
- जब आप डाउनलोड फोल्डर को ओपन करेंगे तब आप उस वीडियो को देख सकते हो जो आपने जिओ सिनेमा एप्लीकेशन के जरिए डाउनलोड किया था
- अब आप उस वीडियो को सेलेक्ट करके किसी नॉर्मल फोल्डर मैं मूव कर दीजिए
- अब आप उस वीडियो को अपनी गैलरी के द्वारा भी एक्सेस कर सकते हैं.
Record video using screen recorder
यदि आपकी डिवाइस में किस कारण से पहला तरीका काम नहीं करता है तो आप आप यह तरीका भी अपना सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन में जाकर वीडियो को प्ले कीजिए और फिर किसी स्क्रीन रिकॉर्डर के द्वारा वीडियो को रिकॉर्ड कर लीजिए हालांकि कुछ डिवाइस में स्क्रीन स्क्रीन रिकॉर्डर ढंग से काम नहीं करता है इसके लिए आप अपना दिमाग लगा सकते हो वीडियो रिकॉर्डर के माइक्रोफोन सेटिंग में जाकर आप इंटरनल साउंड को सेलेक्ट कर दीजिए इस सेटिंग के द्वारा आपका डिवाइस केवल आंतरिक आवाज को ही रिकॉर्ड करेगा जिसके कारण आपकी वीडियो में ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा.
दोस्तों इस पोस्ट के बारे में अपने सुझावों को कमेंट में लिखिए
जवाब देंहटाएं