which bank is best for personal loan with low interest in india - hindi

Different sdr
0

आजकल हर बैंक(bank) लोगों को फोन करके उन्हें अपनी योजनाओं से प्रभावित करके personal loan देने की कोशिश करती है लेकिन आपको किस Bank सें loan लेना चाहिए इसका फैसला करने के लिए हमने आपके लिए low interest पर India में personal loan देने वाले best banks की सूची तैयार की है।

Explanation for low interest rate personal loan


Personal loan का interest कैसे तय होता है 

Personal loan की ब्याज दर तय करने के लिए बैंकों ने अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके तय करके रखें है व्यक्तिगत लोन की ब्याज दर प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है भले ही उन्होंने एक ही बैंक से लोन लिया हो उदाहरण के लिए दो व्यक्ति जिनका नाम सुरेश और राहुल है सुरेश को बैंक ने 6% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन दिया वहीं राहुल को 7% प्रतिवर्ष के दर पर लोन दिया व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दरें बाजार की स्थिति एवं credit history एवं ऋण लेने वाले person की financial security के आधार पर तय होती है।

How to pay Samsung finance emi through GPay

Top banks list for low interest rate personal loan 

इस लिस्ट को तैयार करने के लिए हमने paisabazaar की मदद ली और काफी बैंको की official website पर विजिट करके जानकारी हासिल की तथा कुछ बैंको के कस्टमर केयर से भी बात की

#1 ICICI bank

यह बैंक काफी समय से बाजार में है और काफी लोकप्रिय बैंक भी हैं इस बैंक का केस्टमर support भी काफी अच्छा है और यह बैंक हर आथिर्क वर्ग को लोन देने के लिए जानी जाती हैं यह बैंक 10.80% सें 16.15% सालाना तक की दर पर upto 50 लाख का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाती है processing fees 2% या इससे ज्यादा होती है।


#2 Axis Bank 

यह एक निजी भारतीय बैंक हैं यह बैंक 10.99% सें 22% तक की ब्याज की दरों पर व्यक्तिगत ऋण देती है। यह बैंक अधिकतम upto 40 लाख तक का लोन एक बार में देने की क्षमता रखती हैं।इसकी processing fee upto 2%  हैं।


#3 State Bank of India(SBI)

इस बैंक में सरकार का हिस्सा तथा ग्रामीण स्तर तक शाखाएं होने के कारण हमने इसे इस सूची में शामिल किया है। SBI  आपको 11.15% सें 15.30% तक की ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाती है और इसकी processing fees लगभग 1.50% तक होती है।


#4 HDFC bank 

HDFC को काफी लोकप्रिय बैंक होने और बेहतर प्रशासन व्यवस्था के कारण हमने इसे इस सूची में शामिल किया यह आपको 10.50% से 24% तक की ब्याज दरों पर 40 लाख सें ज्यादा का लोन दे सकती हैं।


#5 IDFC first bank

यह बैक 10.99% सें 23.99% तक की ब्याज दर पर 10 लाख से अधिक का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवा सकती हैं और इसकी processing fees कुल लोन राशि के 2% से ज्यादा हो सकती है।

 

हमने जिन बैंको को अपनी सूची में शामिल किया है उनसे व्यक्तिगत ऋण लेने की प्रक्रिया पूर्ण रूप सें डिजिटल कुछ विशेष परिस्थितियों में ही आपको शाखा पर जाना पड़ सकता है 


हालांकि हमने सूची बनाने में पूर्णता सावधानी बरती हैं लेकिन ऋण लेने से पूर्व Banks की official website पर जाकर जानकारी की पुष्टि आवश्यक रूप करें।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)